यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 13 सितंबर 2012

राजकीय या राष्ट्रीय

दोस्तों .... असीम त्रिवेदी के घटनाक्रम पर गौर करते हुए में गवर्मेंट ऑफ़ इण्डिया की अधिकारिक वेबसाईट पर पंहुचा और वहाँ राष्ट्रीय चिन्हों के बारे में देखा
मगर मुझे वहां एक बात पर "खटका" लगा और वही बात में आप से शेयर करना चाहता हूँ वो बात ये है कि सरकार जिस को "राष्ट्रीय प्रतीक " बता रही है यानी कि अशोक स्तम्भ को वही सरकार उसको अपनी वेबसाईट में "राजकीय प्रतीक " बताती है , बाकी सभी चिन्ह के आगे राष्ट्रीय लिखा हुआ है उस वेबसाईट में, मगर अशोक स्तम्भ के आगे "राजकीय" लिखा हुआ है , अब आप में से कोई ये बताये कि "अशोक स्तम्भ राष्ट्रीय प्रतीक है या राजकीय", क्या राष्ट्रीय और राजकीय दोनों का अर्थ एक ही होता है ? अगर अलग अलग होता है तो फिर सरकार या आप में से कोई सज्जन ये स्पष्ट करे कि उसकी आधिकारिक वेबसाईट पर उसको राजकीय प्रतीक क्यों लिखा गया है ?
फिर जैसे ही मैंने उस से सम्बंधित एक्ट की फ़ाइल ओपन करी तो उस एक्ट की पहली ही पंक्ति ये थी :-
THE "STATE EMBLEM OF INDIA" (PROHIBITION OF IMPROPER USE) ACT, 2005"
No. 50 of 2005 (20th December, 2005)
फिर प्रश्न यही आया कि यहाँ STATE की जगह National क्यों नहीं लिखा गया है?
 
तो दोस्तों मैं जरा राजकीय और राष्ट्रीय की परिभाषा में कमजोर हूँ तो कोई क्या बता सकता है ये ऐसा क्यू है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें