यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 2 अगस्त 2011

क्या हम सही में आज़ाद है ????

दोस्तो आज हम सब लोग 15 अगस्त को भारत का स्वधिनता दिवस मानते है
लेकिन क्या कभी हमने जानने की कोशिश करी है कि 14 अगस्त 1947 की मध्य रात्री को क्या समझोता हुआ था ?
क्या इस कथित आज़ादी के इतने वर्षो में किसी भी भारतीय सरकार ने इस समझोते को सार्वजनिक किया है ???
नहीं ना ?
तो दोस्तो अब समय आ गया है कि हम भारत सरकार से अपील करें कि इस समझोते की सभी शर्तें ओर दस्तावेज़ सार्वजनिक किए जाये
ताकि हम सब लोगो को पता चले कि किन शर्तो ओर समझोतो के तहत हम आज़ाद कहलाते है ???

13 टिप्‍पणियां:

  1. हम सब साथ है क्या करना है इस मुहीम के लिए हमें

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. हाँ हमें भी हक है इस बात को जानने का की आखिर 14 अगस्त के मध्य रात्री को हुआ समझौता क्या है ........।

    हम सरकार से मांग करते हैं की इसे सार्वजनिक किया जाए ताकि सभी आम नागरिक इस बात को जान सकें

    जवाब देंहटाएं
  4. में भी साथ हु इस मुहीम में.........

    जवाब देंहटाएं
  5. में भी साथ हु इस मुहीम में......... (Super_boy00007)

    जवाब देंहटाएं
  6. इस मुहीम में मै भी आपके साथ हू, जय हिंद

    जवाब देंहटाएं
  7. जी हाँ जानने का हक़ तो बन ता है / पर कुछ बाते येसी भी होती है जो सार्वजानिक करना मुनासिब नही हो सकता है / सरकार चाहे और अगर इसे सार्वजानिक करने से कोई देश पर आंच नही आता हो तो जरुर करना चाहिए / हमें जानने का हक़ तो बनता ही है /

    जवाब देंहटाएं
  8. सरकार को एशे सार्वजानिक किया जाना चेये क्योकि यह जानना देशवासियों का हक है , आगरा सरकार एशे सार्वजानिक नहीं करती है तो हम सब को मिलकर आवाज उठानी चेये

    जवाब देंहटाएं
  9. हमेँ यह अवश्य जानना चाहिए। यह हमारी आजादी से संबंधित है। हम सभी को इसके लिए एक होना पड़ेगाादी से संबंधित है। हम सभी को इसके लिए एक होना पड़ेगा

    जवाब देंहटाएं
  10. हमें भी हक है की हम जाने की हम देशवासियो को की शर्तो पर बेचा गया है

    जवाब देंहटाएं
  11. भारत हमारा है, अच्छी बुरी सारी बाते जानने का हक है हमे , मैं भी आपलोगो के साथ हूँ ....

    जवाब देंहटाएं
  12. अपना काम करो न यार, कुछ संकल्प लो जिससे की इस देश का भला हो सके. जैसे की - आज से हम अपना सारा काम इमानदारी से करेंगे, इत्यादी..इत्यादी. अपने आप से शुरुआत करो. जब हम इमानदार हो जायेंगे तो हमें कोई भी ठग या बेवकूफ नहीं बना पायेगा.

    इससे क्या फायदा होने वाला हैं की समझौता सार्वजनिक करो. अगर हो भी गया तो आम नागरिक को क्या फायदा होगा?

    जवाब देंहटाएं
  13. बेनामी जी को नमस्कार , आप कृपया कर खामोश रहें , आप या सरकारी नौकर हैं या कांग्रेस पार्टी से सम्बंधित ,क्योंकि उन्हें सब हरा ही हरा दिखाई देता है और आज़ादी से आज तक सिर्फ खाने के अलवा और कुछ नहीं किया

    जवाब देंहटाएं