यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 3 अगस्त 2011

नियम चाहे वो किसी क्षेत्र में हो परिवर्तित नहीं

इस संधि की शर्तों के अनुसार अंग्रेज देश छोड़ केचले जायेंगे परन्तु इस देश में कोई भी नियम चाहे वो किसी क्षेत्र में हो परिवर्तितनहीं जायेगा | इसलिए आज भी इस देश में 34735 नियम वैसे के वैसे चल रहे हैं जैसेअंग्रेजों के समय चलता था | Indian Police Act, Indian Civil Services Act (अब इसका नाम है Indian Civil Administrative Act), Indian Penal Code (Ireland में भी IPC चलता है और Ireland में जहाँ "I" का अर्थ Irish है वहीँ भारत के IPC में "I" काअर्थ Indian है शेष सब के सब कंटेंट एक ही है, कोमा और फुल स्टॉप का भी अंतर नहींहै)Indian Citizenship Act, Indian Advocates Act, Indian Education Act, Land Acquisition Act, Criminal Procedure Act, Indian Evidence Act, Indian Income Tax Act, Indian Forest Act, Indian Agricultural Price Commission Act सब के सब आज भी वैसे ही चलरहे हैं बिना फुल स्टॉप और कोमा बदले हुए |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें